खगड़िया के परबत्ता में लगा "ईटीवी चौपाल", लोगों ने कहा- अफसरशाही और भ्रष्टाचार का बोलबाला - खगड़िया के परबत्ता क्षेत्र में लगा ईटीवी चौपाल
खगड़ियाः जिले के परबत्ता विधानसभा क्षेत्र का ज्यादातर हिस्सा गंगा का तटवर्ती इलाका है. वैसे तो जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र की तुलना में परबत्ता विधानसभा क्षेत्र में विकास के काम सबसे ज्यादा किए गए हैं, लेकिन अभी भी कुछ ऐसी बड़ी समस्याएं मुंह बाए खड़ी हैं, जो इस बार का प्रमुख चुनावी मुद्दा बन सकती है. 15 साल लालू का शासन काल रहा, 15 साल नीतीश भी सत्ता में रहे. परबत्ता का कितना विकास हुआ और क्या विकास के काम अभी भी बचे हुए हैं? इन तमाम मुद्दों पर ईटीवी भारत की ओर से परबत्ता बाजार में ईटीवी भारत चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां लोगों ने अपनी बातों को रखा. ज्यादातर लोगों का आरोप था कि विकास की योजनाएं संचालित हो तो रही हैं, लेकिन उन योजनाओं में अफसरशाही और भ्रष्टाचार का बोलबाला है.
Last Updated : Oct 20, 2020, 3:19 PM IST