बिहार का धक्का मार एंबुलेंस... बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था देख रोना आ जाएगा - vaishali news
बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में मरीजों को ले जाने के लिए 102 नंबर की एंबुलेंस को धक्का (People Pushing an Ambulance) देकर स्टार्ट करते-करते लोग थक गए लेकिन गाड़ी चालू नहीं हुई. एंबुलेंस खराब होने के कारण पूरे दिन किसी भी मरीज को इसकी सेवा मुहैया नहीं हो सकी. एंबुलेंस को धक्का देकर स्टार्ट करने का वीडियो सामने आने के बाद सदर अस्पताल प्रशासन की फजीहत होने लगी है.