CM के नाम पर पड़ा नीतीश नगर साल में 4 महीने रहता है जलमग्न, 'घर में बैठे-बैठे डूब जाते हैं लोग' - नीतीश नगर
बेतिया: 2007 में गंडक नदी ने बगहा में भारी तबाही मचाई थी. एनएच 727 के किनारे शास्त्रीनगर चंडाल चौक के सैकड़ों लोगों का घर बाढ़ की धारा में विलीन हो गया था. इसके बाद साल 2009 में 416 बाढ़ विस्थापित परिवारों को नीतीश नगर में बसाया गया. लेकिन 10 साल बीत जाने के बाद भी यहां सुविधाएं न के बराबर है.