बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

जिन दलित बस्ती में रोटी पर भी आफत, वो भी PM की अपील पर जलाए उम्मीदों के दीये - People of Dalit colony

By

Published : Apr 6, 2020, 2:13 PM IST

कैमूर: कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में पीएम मोदी के अपील के बाद एक बार फिर से पूरा देश एकजुट नजर आया. मौके पर कैमूर शहर में लोगों ने ठीक रात ठीक रात 9 बजे 9 मिनट के लिए दीया, कैंडल, मोबाइल फ्लैश और टॉर्च जलाकर अपनी एकजुटता का प्रदर्शन किया. इस दौरान जिलें के सभी 11 प्रखंडों से कई दिलचस्प तस्वीरें सामने आई. इनमे से सबसे खास भभुआ के वार्ड 7 स्तिथ दलित बस्ती का था. यहां बस्ती के लोगों को दो वक्त के निवाले के लिए भी संघर्ष करना पड़ता है. लेकिन, इस बस्ती के लोगों ने भी पीएम की अपील के बाद कोरोना के लड़ाई में अपनी सहभागिता दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details