बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

ब्रह्मपुर की जनता में MLA के प्रति आक्रोश, बोले- एक भी वादा नहीं पूरा किए विधायक जी - ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक शंभु यादव

By

Published : Oct 8, 2020, 6:40 AM IST

बक्सरः आजादी के बाद 1952 में गठित ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र, बक्सर जिले में कांग्रेस-राजद का मजबूत किला रहा है. इस किले पर भगवा फहराने के लिए होड़ मचते रही है. कई बार इस विधानसभा सीट का भूगोल बदलता रहा, लेकिन 1990 के पहले तक कांग्रेस निर्दलीय और समाजवादियों का ही कब्जा रहा. 1990 के चुनाव में भाजपा ने यह सीट कांग्रेस से छीन ली और यह जीत 1995 के चुनाव में कायम नहीं रही. इसके बाद से लगातार तीन बार आरजेडी जीती. चौथे प्रयास में 2010 के चुनाव में बीजेपी के कब्जे में यह सीट आई थी. 2015 के चुनाव में महागठबंधन के आरजेडी प्रत्याशी शंभू यादव ने इस सीट पर फिर धमक बना ली. ईटीवी भारत के जनता चौपाल कार्यक्रम में क्षेत्र के लोग अपने विधायक के कार्यों का हिसाब मांग रहे हैं. उनका कहना है कि नेता जी ने जो वादे किए थे, उसमें एक भी पूरा नहीं किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details