दरभंगा के हायाघाट निवासी अपने विधायक को मानते हैं बाहरी, ईटीवी चौपाल में बताया अपना दर्द - दरभंगा का हायाघाट विधानसभा
दरभंगाः बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां पूरे राज्य में है. एक तरफ नेता जहां जीत-हार का समीकरण बैठा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ जनता लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होने की तैयारी में है. ऐसे में ईटीवी भारत ग्राउंड पर पहुंच कर लगातार जनता के मुद्दों और उनके सरोकार से जुड़ी चर्चा कर रही है. इसी कड़ी में 'ईटीवी चौपाल' कार्यक्रम के तहत ईटीवी भारत की टीम हायाघाट विधानसभा क्षेत्र की मिर्जापुर पंचायत पहुंची. हायाघाट से विधायक जदयू के अमरनाथ गामी हैं. पंचायत के लोग उन्हें बाहरी मानते हैं. स्थानीय अनिल कुमार चौधरी ने कहा कि यहां का सबसे बड़ा मुद्दा ये है कि यहां के विधायक स्थानीय नहीं हैं. वे अगर इस क्षेत्र के होते तो यहां का विकास करते जो कि उन्होंने नहीं किया. वहीं मुकेश कुमार ने कहा कि इस इलाके में 3-4 महीने बाढ़ का पानी रहता है. इस बार की भीषण बाढ़ की वजह से सारी फसल डूब गई. दोबारा बाढ़ आई जिसकी वजह से अभी भी कई इलाकों में पानी लगा है.