बाढ़ पीड़ितों का दर्द: 'चूड़ा-सत्तु खाके दिन गुजार रहल बानी, प्रशासनिक मदद नईखे मिलल' - प्रशासनिक मदद
मुश्किल से मुश्किल काम आप जो करते है या सोच सकते है, उससे भी ज्यादा मुश्किल है, गोपालगंज के बाढ़ प्रभावित गांवों में पहुंच पाना. लेकिन आज हमारे संवाददाता अटल बिहारी पांडे उन इलाकों में पहुंचे जहां अब तक सरकारी मदद तक नहीं पहुंची.