VIDEO: गया में 'नरक' मोहल्ला भी है, यकीन ना हो तो देख लीजिए - गया वार्ड नंबर 2 जलजमाव की समस्या न्यूज
गया: शहर का एक ऐसा वार्ड है जिसकी गलियां तालाब बनी हुई हैं. लोगों को इससे होकर गुजरना किसी पहेली से कम नहीं है. वार्ड नंबर 2 और वार्ड नंबर 27 में घुटनों तक पानी भरा हुआ है. लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. अधिकारी ईटीवी भारत के सवालों और लोगों की समस्याओं से अनजान बने बैठे हैं. ऐसी स्थिति तब है जब गया में 37-40 डिग्री तक तापमान है. समझना मुश्किल नहीं है कि बरसात और ठंड के दिनों में क्या होता होगा.