सासारामः सरकारी उदासीनता की भेंट चढ़ी नल-जल योजना, पानी के लिए भटक रहे लोग - रमजान के महीने
रोहतास के सासाराम में मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना नल जल योजना सरकारी उदासीनता की भेंट चढ़ गई है. शहर के लोगों को पानी के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ती है. सुबह होते ही महिलाओं से लेकर बच्चे दो बूंद पानी के लिए सड़क पर निकल पड़ते हैं. सासाराम में मुख्यमंत्री की सबसे महत्वकांक्षी योजना नल जल योजना अधर में लटकी नजर आ रही है. कुछ ऐसी ही तस्वीर सासाराम के वार्ड नंबर 28 में भी देखने को मिली. पिछले कई सालों से मोहल्ले वासियों को पीने के पानी के संकट से जूझना पड़ रहा है. 500 घरों की आबादी वाले इस इलाके में अधिकतर मुस्लिम समुदाय के लोग रहते हैं. रमजान के महीने में भी इन लोगों को पीने का पानी नहीं नसीब हो पाया था. बुजुर्ग महिला तक को घंटों लाइन में लगकर पानी लेने का इंतजार करना पड़ता है. सरकार और जनप्रतिनिधियों की लापरवाही का आलम यह है कि इस वार्ड में अब तक नल जल योजना का काम शुरू भी नहीं किया गया है.