बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

दरभंगा: इधर डूबा है शहर, उधर निगम के गोदाम में धूल फांक रहे हैं 'नाली-गली योजना' के शिलान्यास के पत्थर

By

Published : Aug 17, 2020, 6:47 PM IST

मानसून आते ही जिले में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है. इस बार शहरवासी करीब एक महीने से जलजमाव का संकट झेल रहे हैं. नगर निगम क्षेत्र के 48 में से 16 वार्ड बाढ़ के पानी से घिरे हैं तो वहीं बाकी के कई वार्ड भी बारिश की वजह से जलजमाव का शिकार हो गए हैं. हालात ये हैं कि शहर के कई इलाकों में सड़क पर 3-4 फीट पानी बह रहा है. साथ ही लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नगर निगम ने जलनिकासी के लिए अपने पंपों के अलावा इमरजेंसी के तहत बाहर से भाड़े के कई पंप मंगवाए हैं, लेकिन ऐसे समय में शहर के जलजमाव पर सियासत शुरू हो गई है. नगर विधायक संजय सरावगी ने दरभंगा नगर निगम को शहर के जलजमाव के लिए दोषी ठहराया है. स्थानीय काशी कुमार सहनी ने कहा कि उनके मोहल्ले में बाढ़ का पानी जमा है. कुछ दिनों से शहर में पंप लगाकर जलनिकासी की जा रही है, लेकिन इससे कुछ खास फायदा नहीं होगा. क्योंकि जलजमाव की समस्या का स्थायी समाधान इससे नहीं होगा. स्थानीय मो. नसीम ने कहा कि उनके मोहल्ले में कमर से लेकर छाती भर पानी जमा है. जिस गति से नगर निगम जलनिकासी कर रहा है उससे तो 4-5 महीने लग जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details