पूर्णिया: शहरी इलाकों में घुसा सौरा नदी का पानी, राहत सामग्री नहीं मिलने से लोगों में आक्रोश - रुपौली प्रखंड
जिले में बीते साल की तरह एक बार फिर बाढ़ की विभीषिका के संकेत सुनाई देने लगे हैं. कोसी नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण शुक्रवार को जिला मुख्यालय से लगी सौरा बांध कई जगहों से क्षतिग्रस्त हो गई. सौरा नदी का पानी आस-पास के कई इलाकों में प्रवेश कर गया. इससे रामबाग, मिलनपाड़ा, कप्तानपाड़ा, आंनदनगर जैसे शहरी इलाकों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. सौरा नदी से एनएच की दूरी महज 200 मीटर ही शेष रह गई है, वहीं भारी बारिश के कारण महानन्दा, कनकई, परमान, कोसी और कोरा नदियों के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हुई है. इससे बायसी, डगरुआ, अमौर, बैसा और रुपौली प्रखंड का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है.