बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

बाढ़ के पानी में डूबा अपार्टमेंट, घरों को छोड़ पलायन करने को मजबूर हैं लोग - एनएच 57

By

Published : Jul 27, 2020, 7:58 PM IST

बिहार के कई जिलों में नदियों के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की जा रही है. जिससे कई जगहों पर बाढ़ का पानी घुस गया है. दरभंगा में एनएच 57 के बगल में बना भास्कर आवास अपार्टमेंट बाढ़ की चपेट में आ चुका है. लोगों को इससे काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. यहां रह रहे लोग दूसरे जगहों पर पलायन कर चुके हैं. भास्कर आवास अपार्टमेंट के नीचले तले में करीब 3 से 4 फीट पानी लगा हुआ है. जिससे अपार्टमेंट पूरी तरह से डूब चुका है. अपार्टमेंट के अंदर तक बाढ़ का पानी घुस गया है. जिससे यहां रह रहे लोग अपने घरों को खाली कर दूसरी जगह चले गए हैं. लेकिन अपने साथ घरों का सामान नहीं ले जा पाए. जिससे वे अपने घर को देखने के लिए यहां पहुंचते हैं. अपार्टमेंट में लगभग 250 परिवार रहते हैं. भास्कर आवास में रहने वाले लोगों ने बताया कि 22 जुलाई की रात को ही यहां बाढ़ का पानी आ गया था. जिसके बाद धीरे धीरे लोगों ने पलायन करना शुरू कर दिया. लोगों ने बताया कि पानी अब तो इतना ज्यादा बढ़ गया है कि घर के अंदर जाना तो दूर अपार्टमेंट कैम्पस में भी नहीं जा सकते हैं. साथ ही पानी घटने की बजाय बढ़ ही रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details