ईटीवी चौपाल में MLA पर जमकर बरसी जनता, सरकारी योजनाओं से वंचित रखने का लगाया आरोप - बिहार के सीतामढ़ी में ईटीवी चौपाल कार्यक्रम
सीतामढ़ीः जिले के 8 विधानसभा सीटों पर दूसरे और तीसरे चरण में मतदान होना है. इसको लेकर जिले में राजनीतिक गतिविधि काफी तेज हो गई है. जनता अब खुलकर अपने विधायक के विरुद्ध आवाज उठा रही है. ईटीवी भारत चौपाल कार्यक्रम में 28 सीतामढ़ी विधानसभा क्षेत्र के मिर्जापुर पंचायत और बंचौरी कि जनता ने वर्तमान और पूर्व विधायक पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए इस बार बदलाव करने का ऐलान किया. जनता का आरोप है कि चुनाव के दौरान नेता जी बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन जीतकर जाने के बाद दोबारा लौट कर कभी नहीं आते. जनता आजतक सभी तरह की सरकारी योजनाओं से वंचित रहने का आरोप लगा रही है.