केंद्रीय परियोजनाओं के लिए खोद दी गईं पटना की सड़कें, नगर निगम ने साधा मौन - स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत पटना में कई काम हो रहे हैं. पार्कों का सौंदर्यीकरण हो रहा है. दूसरी ओर कहीं गैस पाइपलाइन तो कहीं नमामी गंगे परियोजना के काम के लिए सड़कें खोद दी गईं हैं. पटना की करीब 50-70 फीसदी सड़कें खुदी हुईं हैं. काम पूरा होने के बाद ठीक से मरम्मत नहीं कराई जा रही. बालू और मिट्टी भरकर छोड़ दिया जा रहा है.