लापरवाही! इलाज के अभाव में PMCH में मरीज की मौत, 3 महीने से था एडमिट - पीएमसीएच में इलाज में लापरवाही
राजधानी पटना के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में इलाज में लापरवाही के कारण मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. वर्तमान समय में ऑर्थो इमरजेंसी वार्ड में कई मरीज ऐसे हैं, जो ऑपरेशन की इंतजार में अस्पताल में पिछले कई दिनों से एडमिट हैं. लेकिन अस्पताल प्रशासन बस तारीख पर तारीख दे रहा है. पीएमसीएच के इमरजेंसी भवन के ऑर्थो आईसीयू में एडमिट मोतिहारी के मरीज की इलाज के अभाव में मौत हो गई. गर्दन के पास टूटी हुई हड्डी का ऑपरेशन कराने के लिए मरीज पिछले 3 महीने से पीएमसीएच में एडमिट था.ऑपरेशन के कई डेट कई लेकिन मरीज का ऑपरेशन नहीं हुआ और आखिर उसने दम तोड़ दिया.