प्रशासन के लिए सिर दर्द: रेलवे स्टेशन से 'कोरोना लेकर' भागे प्रवासी! - बक्सर न्यूज
महाराष्ट्र से बक्सर पहुंचे प्रवासी श्रमिक, स्टेशन पहुंचते ही अपना सामान लेकर तेजी से भागते नजर आए. कोविड 19 की जांच से बचने के लिए ट्रेन से उतरने के साथ ही इन लोगों ने दौड़ लगा दी. बिना कोरोना जांच कराए भाग निकले सैकड़ो प्रवासी श्रमिकों को अब स्वास्थ्य विभाग के कर्मी तलाश रहे हैं.