बांका: रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर बुकिंग एजेंट की मनमानी से यात्री परेशान - रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर
बांका: रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर यात्री बुकिंग एजेंट की मनमानी का शिकार हो रहे हैं. यात्री के जरिए किराये के एवज में अगर अधिक राशि दे दी जाती है. तो बुकिंग एजेंट की ओर से शेष राशि नहीं लौटाया जाता है. इसको लेकर यात्री कई बार स्टेशन प्रबंधक के समक्ष शिकायत भी दर्ज करा चुके हैं. इसके बाद बुकिंग एजेंट को अल्टीमेटम देकर छोड़ दिया गया था. लेकिन बुकिंग एजेंट पर अल्टीमेटम का कोई असर नहीं हुआ. ताजा मामला बुधवार को घटित हुआ. जब एक युवक ने बुकिंग काउंटर से दिल्ली के लिए चार टिकट लिए. इसके एवज में युवक ने पांच सौ के चार नोट बुकिंग एजेंट को दिये. बुकिंग एजेंट ने मात्र 240 रुपये ही लौटाए. इसकी शिकायत डिप्टी एसएम से की गई. उन्होंने जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही.