बिहार का ये तोता चलाता है मोबाइल फोन, यू-ट्यूब पर देखता है वीडियो
अब तक तो आपने बच्चों को एंड्राइड मोबाइल चलाते देखा होगा. लेकिन आज हम आपको बताएंगे एक ऐसे पक्षी के बारे में जिसे फोन और यू-ट्यूब से उतना ही प्रेम है जितना हमें और आपको. बिहार के कटिहार में एक ऐसा तोता है जिसे सोशल मीडिया की वैल्यू खूब पता है. ये तोता मोबाइल चलाता है और यू-ट्यूब पर अपना पसंदीदा कार्यक्रम भी देखता है.
Last Updated : Aug 27, 2020, 4:24 PM IST