उत्तर बिहार की बाढ़ के लिए नेपाल को दोषी ठहराना गलत, हमें खुद ढूंढना होगा समाधान: पप्पू यादव
बिहार के कई जिले बाढ़ का कहर झेल रहे हैं. जाप संरक्षक पप्पू यादव दरभंगा के बाढ़ प्रभावित कुशेश्वर स्थान प्रखंड के दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने केंद्र और बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उत्तर बिहार की बाढ़ के लिए हम कब तक नेपाल को जिम्मेवार ठहराते रहेंगे और उससे समाधान की उम्मीद लगाए रहेंगे. हमें खुद से उपाय करने होंगे. यह प्राकृतिक नहीं राजनीतिक और मानव निर्मित आपदा है. पप्पू यादव ने बाढ़ के नाम पर बड़े पैमाने पर लूट का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राज्य में हर साल बाढ़ आती है. हम अपने संसाधन दुरुस्त नहीं करते हैं और समाधान के लिए नेपाल से उम्मीद करते हैं. जाप संरक्षक ने कहा कि नेपाल एक अलग देश है. वह क्यों हमारी मदद करेगा. पूर्व सांसद ने कहा कि बिहार की बाढ़ के लिए जिम्मेवार फरक्का बांध और भीमनगर बैराज को ऐसे ही छोड़ दिया गया है. उन्होंने कहा कि दरअसल सरकार बाढ़ का स्थायी समाधान चाहती ही नहीं है बल्कि उसके नाम पर लूट जारी रखना चाहती है. पप्पू यादव ने कहा कि सरकार हर साल बाढ़ के नाम पर अरबों की लूट करती है.