लोकतंत्र के प्रहरी: मत का महत्व समझते हुए बिहार पहुंचे वोटर्स - मिशन 2019
पटना के कंकड़बाग में भी वसुंधरा मतदान केंद्र बनाया गया है. इन बूथों पर कई ऐसे मतदाता भी मिले जो दूसरे राज्यों में काम करते हैं. लेकिन, वह अपने मत की महत्ता समझते हुए बिहार लौटे हैं ताकि वह अपना वोट दे सकें और लोकतंत्र के इस त्योहार में अपनी भागीदारी निभा सकें. ईटीवी संवाददाता ने उनसे बातचीत की.