...तो हिंदू विधि विधान से हुआ था महात्मा बुद्ध का अंतिम संस्कार! - महात्मा बुद्ध का असली अस्थि कलश
पटना: विश्व के कई देशों द्वारा यह दावा किया जाता है कि उनके पास महात्मा बुद्ध का असली अस्थि कलश है, लेकिन महात्मा बुद्ध का असली अस्थि कलश बिहार में है. पुरातात्विक और साहित्यिक साक्ष्य इस बात की तस्दीक करते हैं. खुदाई के दौरान वैशाली से जो धातु स्तूप मिला है वह आज भी जस के तस सुरक्षित है. महात्मा बुद्ध का अंतिम संस्कार हिंदू विधि विधान से हुआ था.