CAA-NRC के विरोध में जनसभा आयोजित, सरकार पर आरक्षण खत्म करने की साजिश का आरोप - दिल्ली यूनिवर्सिटी
रोहतास: जिले में संविधान बचाओ देश बचाओ मोर्चा ने विशाल जनसभा का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में भाग लेने हजारों की संख्या में महिलाएं पहुंची. इस दौरान एनआरसीसी और सीएए और केंद्र सरकार के आरक्षण विरोधी नीति के खिलाफ नेताओं ने जमकर हल्ला बोला. कार्यक्रम में दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर सहित कई वाम दल के नेता भी शामिल रहे. दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर शमशुल इस्लाम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के ऊपर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री दोनों की कथनी और करनी में फर्क है.