मधुबनी में बदलते जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग को लेकर मंगलवार को डीआरडीए सभागार में परिचर्चा का आयोजन किया गया. डीएम डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस परिचर्चा में जल जीवन एवं हरियाली का जीवन मे क्या महत्व है. उसके बारे में बताया गया. डीएम ने कहा कि आज हमारे वातावरण को काफी नुकसान हो गया है. जिसको सिर्फ पेड़ लगाकर बचाया जा सकता है. जल को संरक्षित कर इसको समृद्ध बनाया जा सकता है.