किसानों ने पेश की हाइड्रोपोनिक खेती की मिसाल, तालाब में मछली पालन और ऊपर सब्जी उगाकर ले रहे दोगुना लाभ
सहरसा सूबे का पहला जिला है जहां पानी में मछली पालन और उसके ऊपर ऑर्गेनिक सब्जी उगाई जा रही है. किसानों के इस प्रयास की सभी प्रशंसा कर रहे हैं. वनगांव के प्रगतिशील किसान तालाब के बीचों-बीच बांस-बल्ले और चचरी का घर बनाकर मछली पालन के साथ सब्जी उत्पादन का तरीका ग्रामीणों को बता रहे हैं.