सबिता टेरिस पर उगाती हैं फल और सब्जी, सेहत के साथ पर्यावरण भी करती हैं सुरक्षित - cultivating vegetables on the roof
हमारे देश में आज भी ज्यादातर क्षेत्रों में पारंपरिक तरीके से खेती (Traditional farming) की जाती है. उसमें यूरिया और केमिकल का प्रयोग किया जाता है. लेकिन पटना की बबीता सिन्हा अपने छत पर अनोखे तरीके से जैविक खेती कर रही है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...