सहरसा के किसान बदल रहे अपनी तकदीर, गूगल के सहारे जैविक खेती से बनाई पहचान - किसान तेजेन्द्र राय
सहरसा के किसान अब रासायनिक खाद की जगह जैविक खाद का प्रयोग कर रहे हैं. यह सब मुमकिन हो पाया है वायुसेना से सेवानिवृत हुये मकुना निवासी तेजेन्द्र राय की वजह से. उन्होंने जैविक खाद से सब्जी की खेती कर एक मिसाल पेश की है. साथ ही अपने गांव में ही नहीं बल्कि दूसरे गांवों के किसानों को भी जागरूक कर रहे हैं.