'बिहार नहीं लौटना चाहते हैं IAS अधिकारी, पार्टी हित में काम करवाते हैं CM नीतीश' - बिहार सरकार
पटना: 2005 से नीतीश कुमार की अगुवाई में सरकार चल रही है. जबसे नीतीश कुमार बिहार की कमान संभाली है, तब से किचन कैबिनेट में उनके पसंदीदा अफसरों की लंबी फेहरिस्त रही है. पूरा देश जानता है कि नीतीश कुमार ब्यूरोक्रेसी के खासे पसंदीदा नेताओं में से एक है. अफसरों के दम पर नीतीश कुमार ने बिहार में विकास की नई गाथा लिखी है. लेकिन पिछले कुछ वर्षों में बिहार के कई काबिल और ईमानदार छवि के अधिकारी आखिर क्यों बिहार से मुंह फेर लिए हैं? यह सवाल गाहे-बगाहे सत्ता के गलियारे में चर्चा में होती है.
Last Updated : Feb 5, 2021, 10:59 PM IST