महिलाओं के लिए आशा की किरण है 'वन स्टॉप महिला हेल्पलाइन', हर चेहरे पर लाती है मुस्कान - महिलाओं के लिए हेल्पलाइन
इस केंद्र की स्थापना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नारी शक्ति योजना के अंतर्गत 8 मई 2008 में किया था. उस समय से लेकर अब तक इस केंद्र में कुल 2,404 मामलों में से 2,314 मामलों का निष्पादन किया जा चुका है. इसमें कुल 32 मामलों को कोर्ट में स्थानांतरित किया गया है.