औरंगाबाद : जमीन विवाद में एक की हत्या, 4 गिरफ्तार - हसपुरा थाना क्षेत्र के झौरी बिगहा
औरंगाबाद : जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र के झौरी बिगहा जमीन विवाद में 35 वर्षीय जुदागिर राम की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना का सूचना मिलते ही हसपुरा थाना पहुंचकर मामले में जांच शुरू कर दी. पुलिस ने हत्या मामले में 8 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है, जिसमें 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, एसडीपीओ राजकुमार तिवारी ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर अपराधियों को घेराबंदी कर 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से एक देसी थन नेट, तीन जिंदा कारतूस, पिस्तौल बरामद किया है. फरार अभियुक्तों के खिलाफ छापामारी जारी है.