बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

भागलपुरः नवरात्रि के नौवें दिन भी मंदिर रही सुनी, लटकता रहा ताला

By

Published : Apr 3, 2020, 11:05 AM IST

भागलपुरः कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री ने देश भर में 21 दिन का लॉक डाउन घोषित किया है. इस दौरान लोगों से घरों से बाहर ना निकलने की अपील की है. सरकार का कहना है कि लॉक डाउन को देखते हुए लोग अपने घरों में ही रहे और सारा जरूरत का सामान उनके घर पर ही मुहैया कराया जाएगा. वहीं, इसका असर नवरात्रि में भी देखा गया. नवरात्रि के नवें दिन जहां मंदिरों में हजारों भीड़ लगी रहती थी, वहां एक भी लोग नजर नहीं आए.वहीं, शहर के प्रसिद्ध घंटाघर चौक स्थित संकटमोचन मंदिर में जहां नवरात्रि पर हजारों की संख्या में भक्त ध्वजा चढ़ाने के लिए पहुंचते थे. वहां एक भी लोग नजर नहीं आए. कोई पूजा-अर्चना नहीं हो रही थी. सुबह मंदिर के प्रमुख पुजारी पूजा अर्चना करने के बाद मंदिर में ताला लगाकर चले गये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details