नवादा: अब कबाड़ से बना रोबोट करेगा खेतों की रखवाली - कबाड़ से बना रोबोट
नवादा जिले के एक ऑटो मैकेनिक ने कबाड़ के बने सामान से ऐसा रोबोट तैयार किया है, जो किसानों की फसल को जंगली जानवरों से बचाने के लिए वरदान साबित हो सकता है. इस रोबोट को तैयार करने वाले शख्स का नाम अवधेश कुमार उर्फ जुम्मन मिस्त्री है. जुम्मन नवादा जिला मुख्यालय से सटे गोनावां में ऑटो मैकेनिक का काम करता है.