जमुईः कुख्यात अपराधी रंजीत डॉन गिरफ्तार - कुख्यात अपराधी
जमुई के सिकंदरा थाना क्षेत्र में कई मामलों में फरार चल रहे कुख्यात अपराधी रंजीत डॉन उर्फ रंजित साव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सिकंदरा थाना की पुलिस ने एसएसबी के सहयोग से नवादा जिले के कौवाकोल थाना अंतर्गत मननपुर जंगल से अपराधी को गिरफ्तार किया है.