पटना: हथियार के साथ कुख्यात अपराधी मोहम्मद ट्विंकल गिरफ्तार - patna
पटना: जिले के खाजेकलां थाना क्षेत्र के मौला शाह बाग इलाके से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर कई मामलों के हत्यारोपी मोहम्मद ट्विंकल को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. घटना की पुष्टि करते हुए पटना सिटी एएसपी मनीष कुमार ने बताया कि कई हत्याओं के मुख्य आरोपी मोहम्मद ट्विंकल को गुप्त सूचना पर पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. अपराधी के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक मैगजीन और छह जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.