देश-दुनिया के लिए मिसाल है बिहार का कटराव गांव, आज तक दर्ज नहीं हुई यहां से एक भी FIR - crime free village of bihar
पश्चिमी चंपारण (बेतिया) : पुलिस, कोर्ट-कचहरी, ये नाम सुनते ही जहन में अपराध की घटना की बातें उठने लगती हैं. लेकिन सोचिए, एक ऐसा भी गांव हो सकता है, जहां ग्रामीणों को आज तक इनसे कोई वास्ता ही न पड़ा हो. ये बात 100 प्रतिशत सत्य है. बिहार के बेतिया के गौनहा प्रखंड का कटराव गांव पहला ऐसा गांव है, जहां से आज तक कोई थाना नहीं पहुंचा. देखें पूरी रिपोर्ट...