सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में नहीं है कोई प्रसूति रोग विशेषज्ञ, दर-दर भटकते हैं मरीज - सामुदायिक
सुरक्षित मातृत्व प्रसव के लिए केंद्र और राज्य की सरकारों ने काफी प्रचार प्रसार किया गया है. सरकार की ओर से लोगों को बताया जा रहा है कि सुरक्षित प्रसव के लिए अपने नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाएं. लेकिन औरंगाबाद जिले के कई सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्त्री ओर प्रसूति रोग विशेषज्ञ ही मौजूद नहीं है, ना ही भविष्य में नियुक्त होने की कोई संभावना है.