MSME उद्यमियों की संख्या 9 लाख के पार, फिर क्यों बेरोजगार है बिहार? - एमएसएमई आधार उद्योग रजिस्ट्रेशन
केंद्र सरकार ने देश को इस महामारी के लिए 20 लाख करोड़ का विशेष आर्थिक पैकेज देने का ऐलान किया. इस पैकेज के तहत सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) ऋण निर्धारित किया गया. छोटे उद्योगों के लिये तीन लाख करोड़ रुपये के गारंटी मुक्त ऋण की योजना शुरू की गई. ऐसे में बिहार के एमएसएमई के बारे ने ईटीवी भारत विस्तार से रिपोर्ट जानी. देखें...