सासाराम सदर अस्पताल में खुलेआम उड़ रही है स्वच्छता अभियान की धज्जियां - Sasaram Sadar Hospital
रोहतास: सासाराम के सदर अस्पताल के प्रसूति विभाग में इन दिनों गंदगी का अंबार लगा हुआ है. जहां स्वच्छता का सबसे अधिक ख्याल होना चाहिए. वहां पर ही गंदगी का अंबार लगा हुआ है. प्रसूति वार्ड में न तो मरीजों को पीने के लिए आरओ का पानी है और न ही उन्हें गंदगी फेंकने के लिए अस्पताल प्रशासन की ओर से डस्टबिन ही मुहैया कराया जाता है. ऐसे में मरीजों को यहां पर परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है. सिविल सर्जन जनार्दन शर्मा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जब मैं निरीक्षण करने जाता हूं तो मुझे साफ सफाई दिखती है, लेकिन उसके बावजूद भी अगर प्रसूति वार्ड में गंदगी फैली है तो इस पर जांच की जाएगी और दोषी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.