कौन होगा बिहार का सीएम? बोले नीतीश- NDA लेगा फैसला, मैंने नहीं किया है दावा - बिहार इलेक्शन रिजल्ट 2020
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत के बाद पहली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पटना में पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश कुमार ने चौंकाने वाला बयान दिया है. सीएम की कुर्सी के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री बनने का दावा नहीं किया है. इस पर फैसला एनडीए में शामिल पार्टियां करेंगी कि बिहार का मुख्यमंत्री कौन होगा. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने एनडीए को बहुमत दिया है और हम सरकार बनाएंगे. वहीं, शपथ ग्रहण को लेकर उन्होंने कहा कि अभी इसका निर्णय नहीं लिया गया है. नीतीश ने कहा कि शुक्रवार को एनडीए की चार पार्टियों के नेता बैठक करेंगे.