विधान परिषद में राजद नेता पर भड़के CM नीतीश, कहा- चुप हो जाओ और बैठ जाओ - cm angry on rjd leader
बिहार: विधान परिषद में एक सवाल के जवाब के दौरान अजीबो-गरीब स्थिति देखने को मिली. जब सभापति की जगह नीतीश कुमार ही उनके रोल में नजर आए. मुख्यमंत्री अचानक सुबोध कुमार के सवाल पूछने पर भड़क गए और उठकर कहा चुप हो जाओ, बैठ जाओ. देखें रिपोर्ट..