NDA में फूट! नीतीश कुमार ने की पेगासस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग - संसद में पेगासस मामले पर विवाद
पेगासस मामले (Pegasus case) में एनडीए में मतभेद सामने आने लगे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बीजेपी के स्टैंड से अलग जाकर मामले में जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि कभी भी कोई किसी को परेशान करने के लिए फोन टैपिंगकरता है, तो वह गलत है. लिहाजा मैं तो मानता हूं कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो, ताकि सच्चाई सामने आ सके.