बिहार में दो बड़े गड़बड़झालों से NGO बदनाम, सरकार की कार्यप्रणाली पर भी उठे सवाल - NGO
बिहार में एनजीओ के गड़बड़झालों ने राज्य की राजनीति में भूचाल ला दिया. जहां सृजन घोटाले ने बिहार सरकार को करोड़ों का चूना लगाया. वहीं, मानवता को शर्मसार कर देने वाले मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले ने बिहार की छवि को वैश्विक स्तर पर नुकसान पहुंचाया. सृजन और बालिका सुधार गृह मामले से नौकरशाहों और एनजीओ संचालक के नापाक गठबंधन भी उजागर हुए. देखिए ये रिपोर्ट.