बक्सर के धन्वन्तरि आयुर्वेद कॉलेज का हो रहा काया कल्प, लौट आएंगे 17 साल पुराने दिन!
बक्सर: ईटीवी भारत की मुहिम एक बार फिर रंग ला रही है. नतीजतन जिले के धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय सूरत अब बदलने लगी है. हम लगातार इस महाविद्यालय के लिए खबरें दिखाते रहे हैं. एक समय ऐसा था कि यह महाविद्यालय खंडहर में तब्दील होता दिख रहा था. लेकिन संघर्ष समिति और हमारे प्रयासों से अब इसका कायाकल्प होता दिख रहा है. कुछ दिनों पहले तक जो महाविद्यालय घास, फूस से पटा हुआ खंडहर जैसा दिखता था, अब वहां साफ सफाई के साथ सौंदर्यीकरण की शुरुआत हो गई है. रंग रोगन का कार्य भी हुआ है. महाविद्यालय परिसर में आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वन्तरि और और कॉलेज के संस्थापक की प्रतिमा लगाई गई है.