नव पदस्थापित जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक पहुंचे गांधी संग्रहालय, बापू से लिया आशीर्वाद - gandhi museum in motihari
मोतिहारी: नव पदस्थापित जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक अचानक गांधी संग्रहालय पहुंचे. जहां उन्होंने गांधी स्मारक पर पुष्पांजलि की और महात्मा गांधी को नमन किया. उसके बाद गांधी संग्रहालय का निरीक्षण किया. फिर संग्रहालय में रखे महात्मा गांधी की यादों से जुड़ी तस्वीरों के साथ ही अन्य सामग्रियों को देखा और उनके बारे में जानकारियां प्राप्त की. डीएम शीर्षत कपिल ने कहा कि मोतिहारी महात्मा गांधी की कर्मभूमि है और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को यहां से ही नया आयाम मिला था. वहीं, उन्होंने कहा कि गांधी संग्रहालय अपने आप में अनोखा है. जो लोगों को महात्मा गांधी के बताये रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करती है.