गयाः कोरोना से बचाव को लेकर बिल्डिंग निर्माण में किया जा रहा नया प्रयोग - बीथो मोड़
कोरोना वायरस ने हर व्यवसाय की कमर तोड़ दी है. उससे ज्यादा कोरोना से बचाव को लेकर लागू लॉकडाउन ने कंस्ट्रक्शन कारोबार को बर्बाद कर दिया है. कोरोना काल में ग्राहकों को लुभाने के लिए जिले की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी बिल्डिंग बनाने के लिए नए प्रयोग कर रही है. जिससे लोग कोरोना के भय से मुक्त होकर फ्लैट खरीद पाए. गया शहर से 5 किलोमीटर दूर बीथो मोड़ के पास एक निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी 210 फ्लैट के 8 बिल्डिंग का निर्माण कर रही है. इसकी खासियत यह है कि यह भूकंपरोधी है. साथ ही इसमें कोरोना से बचाव के लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं. बिल्डिंग निर्माण में लगे मजदूर ने बताया कि पहले बिल्डिंग भूकंपरोधी बन रही थी लेकिन लॉकडाउन लागू होने के बाद इसके ढांचे में बदलाव किया गया है. जिससे कई काम को दो बार करना पड़ रहा है. मजदूर ने बताया कि पहले हमलोग सैनेटाइज टनल और हॉस्पिटल लिफ्ट के लिए जगह तैयार कर उसका बेस बना रहे हैं.