मोतिहारी: नेपाल ने भारतीय भूमि पर बनाया कैंप, स्थानीय लोगों में गुस्सा - nepal set up camp on indian soil
सरिसवा नदी नेपाल से निकल कर रक्सौल के पनटोका के पास पिलर संख्या 393 के पास भारतीय सीमा में प्रवेश करती है, जो एक पहाड़ी नदी है. यह हर साल भारतीय भू-भाग में कटाव की दिशा बदलती रहती है. नदी की धारा को नेपाली प्रशासन दोनों देशों की सीमा बताते हुए भारतीय जमीन पर कब्जा जमाए बैठा है.