पटना: साल दर साल बढ़ रहा बच्चों के गायब होने का आंकड़ा, NCRB की रिपोर्ट से हुआ खुलासा
पटना: बिहार में इन दिनों लगातार बच्चों के गायब होने के मामले बढ़ते जा रहे हैं एनसीआरबी के 2016 की रिपोर्ट के मुताबिक हर 10 मिनट पर एक बच्चा गायब होता है. हर साल बच्चों के गायब होने के ग्राफ में बढ़ोतरी होती जा रही है.पुलिस मुख्यालय गायब हो रहे बच्चों की बरामदगी में सतर्कता बरतने का दावा करता है. केंद्र सरकार ने भी बच्चों को ढूंढने के लिए 'ट्रैक द चाइल्ड' और 'खोया-पाया पोर्टल' की शुरूआत की है. सुप्रीम कोर्ट ने 2013 के आदेश के बाद सभी गायब बच्चों के लिए एफआईआर दर्ज करना भी अनिवार्य कर दिया है. हर स्तर पर कोशिश तो की जा रही है पर नतीजा सिफर ही नजर आता है.