नक्सलियों का भारत बंद: IED ब्लास्ट करके औरंगाबाद में किसान भवन उड़ाया, मोबाइल टावर फूंका - ईटीवी न्यूज
औरंगाबाद में नक्सलियों ने मोबाइल टावर को आग के हवाले कर दिया और किसान भवन को IED ब्लास्ट कर उड़ा दिया है. कोबरा, सीआरपीएफ बम निरोधक दस्ता लगातार इलाके में सर्च अभियान चला रही है.