नवादा: जबरन मिली दुल्हन, साथ ही मिले गहरे जख्म - hindi news
बिहार में पकड़ुआ शादी की प्रथा लगभग खत्म हो गई थी, लेकिन एक मामले ने इसे ताजा कर दिया. जी हां ऐसी ही एक खबर है नालंदा जिले के रूपौ थाना इलाके के सिंघना गांव की. जहां भाई के दोस्त की ससुराल पहुंचे एक युवक को गांव के एक परिवार ने बंधक बना लिया और उससे अपनी बेटी की जबरन शादी करा दी. युवक गया जिले के पहाड़पुर गांव का निवासी है.