पिचकारियां तो छूटेंगी, गुलाल तो उड़ेंगे - बिहार में होली
हां भई रंगों के इस त्योहार में पिचकारियां चलेंगी, गुलाल उड़ेंगे, गुब्बारों के रंगों से सराबोर होंगे. लेकिन इस दौरान रंग खेलने से ज्यादा रंग छुड़ाने, स्कीन और बालों के नुकसान को लेकर थोड़ी टेंशन रहती है. पर चिंता की कोई बात नहीं. आजकल ऑर्गेनिक और हर्बल रंगों के ऑपशन्स आपके पास एवेलेबल हैं. उन रंगों से आप बेफिक्र होकर होली खेल सकते हैं.