मोतिहारी: महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन - शिक्षा व्यवस्था पर चर्चा
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग एवं शिक्षा अध्ययन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में यूनिवर्सिटी के चाणक्य परिसर स्थित राजकुमार शुक्ल सभागार में राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की गई. इस कार्यक्रम में भारत की शिक्षा व्यवस्था- कल आज और कल पर विचार विमर्श किया गया. तीन सत्रों में आयोजित सेमिनार में शोधार्थियों ने अपने-अपने शोधपत्र भी प्रस्तुत किए.